साई क्लब, युवा मोर्चा और इटारसी पुलिस ने मैच जीते

साई क्लब, युवा मोर्चा और इटारसी पुलिस ने मैच जीते

इटारसी। एसआर फिटनेस क्लब (SR Fitness Club) पुरानी इटारसी द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट (night Cricket Tournament)का शुभारंभ हाउसिंग बोर्ड कालोनी मैदान पर शनिवार रात किया गया।
मैच संयोजक सौरभ राजपूत (Match coordinator Saurabh Rajput) ने बताया कि भाजपा नेता जगदीश मालवीय (BJP leader Jagdish Malviya), पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी (Chairman Jaikishor Chaudhary), सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP representative Raja Tiwari) ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राकेश जाधव, थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान (Police Station Incharge Ramsnehi Chauhan), संतोष राजवंशी, पुरानी इटारसी नगर अध्यक्ष मयंक मेहतो (Municipal President Mayank Mehto) और साथी उपस्थित रहे। प्रथम मैच वकीलों और साई क्लब के बीच हुआ। दूसरा मैच युवा मोर्चा और यूथ कांग्रेस के बीच खेल गया। तृतीय मैच इटारसी पुलिस और सीपीई के मध्य खेल गया। साई क्लब, युवा मोर्चा और इटारसी पुलिस टीम ने मैच जीते।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!