Sainik School Recruitment : सैनिक स्कूल में निकल कर आयी बंपर भर्ती, 31 दिसंबर तक करना होगा आवेदन

सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ भर्ती 2022 (Sainik School Recruitment 2022)
Sainik School Recruitment : सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में निम्न पदों की पूर्ति के लिए भर्ती निकाली हैं इक्छुक उम्मीदवार दिनांक 11/12/2022 से 31/12/2022 तक ऑफलाइन आवदेन कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बधित जानकारी नीचे उपलब्ध है। इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे् और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
महत्वपूर्ण तिथि (Sainik School Recruitment Important Date)
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 11/12/2022 से
- आवेदन की अंतिम तिथि – 31/12/2022 तक
आयु सीमा (Sainik School Recruitment Age Limit)
- न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष
- आयु सीमा की गणना – 01/01/2023 से की जायेगी।
- आयु सीमा में छूट के लिए भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन पढ़ें।
आवेदन शुल्क (Sainik School Recruitment Application Fee)
- जरनल/ओबीसी/ईडब्लूएस – 500 रूपये
- एससी/एसएसटी – 00 रुपये़
वेतन (Sainik School Recruitment Salary)
- इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 21,000 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
पदों के नाम एवं संख्या (Sainik School Recruitment Name of Department/Posts)
- घुड़सवारी प्रशिक्षक – 01
- कला अध्यापक – 01
- संगीत अध्यापक – 01
- पीईएम/पीटीआई सह मैट्रन (महिला) – 01
शैक्षणिक योग्यता (Sainik School Recruitment Educational Qualification)
घुड़सवारी प्रशिक्षक
- राइडिंग इंस्ट्रक्टर के रूप में मैट्रिकुलेट या समकक्ष और न्यूनतम 05 वर्ष का अनुभव।
कला अध्यापक
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कम से कम दो साल के पूर्णकालिक डिप्लोमा के साथ ड्राइंग और पेंटिंग / कला / ललित कला के साथ स्नातक।
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ड्राइंग और पेंटिंग / फाइन आर्ट में एम.ए.।
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पेंटिंग/ललित कला में न्यूनतम 4 साल का पूर्णकालिक डिप्लोमा के साथ हायर सेकेंडरी/इंटरमीडिएट/सीनियर सेकेंडरी परीक्षा।
संगीत अध्यापक
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक।
- राज्य/केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संगीत में डिप्लोमा की डिग्री के साथ हायर सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी।
पीईएम/पीटीआई सह मैट्रन (महिला)
- बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (B.P.Ed) – चार साल का डिग्री कोर्स या तीन साल का स्नातक+एक साल का बी.पी.एड डिप्लोमा या बीएससी शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा और खेल+एक वर्षीय बी.पी.एड डिप्लोमा।
- अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- रिर्टन एग्जाम
- इन्टरव्यू
- डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल
आवेदन कैसे करें (How To Apply)
- सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ भर्ती का आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे नीचे दी गई लिंक के माध्यम से आवेदन फार्म को डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद डाउनलोड किए हुए आवेदन फार्म को पूर्ण रूप से भरकर सबंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को लगाकर नीचे दिए पतें पर डाक के माध्यम से भेजना होगा।
- पता : To The Principal Sainik School Chittorgarh Bhilwara Road Rajasthan Pin code – 312021
Important Link
Apply Now | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official website | Click Here |
New Vacancy | Click Here |
CATEGORIES Sarkari Naukri
TAGS Military School VacancySainik School Recruitment 2022Sainik School vacancy 2022Sainik School Vacancy Details