रेडीमेड कपड़ा एसोसिएशन के संरक्षक चेलानी की पद से छुट्टी

रेडीमेड कपड़ा एसोसिएशन के संरक्षक चेलानी की पद से छुट्टी

राहुल चेलानी, मो. इकबाल उपाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष महेश वलेचानी

इटारसी। रविवार को रेडीमेड कपड़ा एसोसिएशन (Readymade textile association) की मीटिंग पत्रकार भवन में हुई जिसमें अध्यक्ष धर्मदास मिहानी (Chairman Dharmadas Mihani), उपाध्यक्ष सुधीर जैन (Vice President Sudhir Jain), संरक्षक सत्येंद्र पाल सिंह जग्गी (Patron Satyendra Pal Singh Jaggi) एवं सचिव नरेश गंगलानी (Secretary Naresh Ganglani) सहित अनेक व्यापारी उपस्थित हुए। बैठक में कुछ समय पूर्व सन्मुखदास सन्नी चेलानी द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से बिना एसोसिएशन की स्वीकृति के निंदा प्रस्ताव पारित कर सत्येंद्र पाल सिंह जग्गी को संरक्षक पद से हटा दिया था, जिसका चेलानी को कोई अधिकार नहीं था। इस बात की शिकायत एसोसिएशन के समक्ष सत्येंद्र पाल सिंह जग्गी द्वारा पत्र देकर की गई थी। विगत 18 अक्टूबर को एसोसिएशन की एक बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए सन्नी चेलानी को तलब किया था और 25 अक्टूबर को बैठक में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने की बात कही गई थी। साथ ही 18 अक्टूबर को एसोसिएशन के सदस्यों ने यह तय किया था कि अगर 25 अक्टूबर को सन्नी चेलानी बैठक में उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध एसोसिएशन कार्रवाई करेगा।

एसोसिएशन के संरक्षक ओमप्रकाश गंगलानी (Association’s patron Omprakash Ganglani) ने रविवार 25 अक्टूबर को बैठक में सन्नी चेलानी (Sanni Chailani) के न पहुंचने पर पूर्व उनके द्वारा नियम विरुद्ध सत्येंद्र पाल सिंह जग्गी को निंदा प्रस्ताव पास कर संरक्षक पद से हटाने के मामले में सन्मुखदास सन्नी चेलानी को संरक्षक पद से हटाने की बात पर जोर दिया। उपस्थित लोगों ने सन्मुखदास चेलानी को संरक्षक पद से हटा दिया। विगत 18 अक्टूबर को कार्यकारी अध्यक्ष पद समाप्त करने को लेकर ओमप्रकाश गंगलानी ने प्रशंसा की। समिति में दो उपाध्यक्ष राहुल चेलानी एवं मोहम्मद इकबाल और सहकोषाध्यक्ष महेश वलेचानी बनाये गये।

इन प्रमुख मुद्दों पर भी हुई चर्चा
– प्रशासन अतिक्रमण हटाता है तो एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे
– एसोसिएशन का मोनो बनवाकर सभी दुकानों पर लगाने पर सहमति
– दीपावली त्योहार के बाद प्रत्येक रविवार को दुकानें बंद रहेंगी
– एसोसिएशन का वाट्सएप ग्रुप बनाने को सहमति प्रदान की गई
-एसोसिएशन की बैठक हर तीन माह में कराने पर सहमति दी

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!