इटारसी। शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा इटारसी द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रेरणा लेकर पिछले कई वर्षों से निरंतर वृक्षारोपण किया जा रहा है। 5 मार्च को भी शांति धाम में फलदार पौधों का वृक्षारोपण समिति के प्रबंधक घनश्याम तिवारी एवं अरविंद शर्मा ने किया।
राहुल चेलानी ने रोपा पौधा
जाने-माने फिल्म अभिनेता राहुल चेलानी ने शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा इटारसी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए शांति धाम में छह प्रकार के फलदार पौधे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर लगाए। ईश्वर इसी तरह की प्रेरणा आम नागरिकों को देता रहे ।ताकि श्मशान घाट शांति धाम की हरियाली सदैव बनी रहे। भाई राहुल को बहुत-बहुत बधाई हो धन्यवाद।
सीएम के जन्मदिन पर पौधे रोपे
आज विकास खंड केसला की जन अभियान परिषद से चयनित नवांकुर संस्था नव अभ्युदय वे सेक्टर 2 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पौधे लगाए गये। ग्राम प्रस्फुटन समिति पीपलढाना में और बाबई खुर्द मे पौधा रोपड़ हुआ। ये सभी प्रस्फुटन समितियां आगामी 13 मार्च को जम्बूरी मैदान भोपाल में भी मुख्यमंत्री से सीधे वार्ता हेतु जायेंगे। इस अवसर पर सभी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।