एमजीएम कालेज में विज्ञान संकाय का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय एमजीएम महाविद्यालय इटारसी के सभाकक्ष में आज स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम में परियोजना कार्य, प्रशिक्षुता, शिक्षुता, सामुदायिक जुड़ाव के त्रिदिवसीय संकायवार इंडक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत विज्ञान संकाय का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजन हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने की। इस कार्यक्रम में डॉ सौरभ नेमा ने छात्र-छात्राओं को एनईपी के तहत विभिन्न प्रोजेक्ट कार्य, इंटर्नशिप एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी पवार पॉइंट के माध्यम से प्रदान की जिससे विज्ञान संकाय के छात्र छात्राएं लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम में डॉ सुसेन मनोहर, डॉ रश्मि तिवारी, डॉ अर्चना शर्मा एवं डॉ. बस्सा सत्यनारायण की उपस्थिति रही। डॉक्टर सौरभ पगारे ने संचालन एवं सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!