एसबीआई स्थापना दिवस पर कस्टमर्स के लिये वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • एसबीआई स्थापना दिवस पर राजेश पाराशर ने एसबीआई ग्राहकों को बताये सर्तक, सचेत रहने के वैज्ञानिक टिप्स

इटारसी। एसबीआई स्थापना दिवस (SBI Foundation Day) पर कस्टमर्स को सर्तक और सचेत रहने के मनोवैज्ञानिक टिप्स के साथ वर्तमान मौसम के लिये आपदा प्रबंधन के लिये वैज्ञानिक जागरुकता के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया। एसबीआई इटारसी मेन ब्रांच के चीफ मैनेजर बरूनदत्त रॉय (Chief Manager Barundutt Roy) ने कार्यक्रम के उद्देश्यो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1955 मे संसद में एक अधिनियम पारित करके 1 जुलाई को एसबीआई की स्थापना की गई थी।
रिसोर्स पर्सन के रूप उपस्थित राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त राजेश पाराशर (Rajesh Parashar) ने प्रयोगों के प्रदर्शन करते हुये आपदा प्रबंधन के अंतर्गत आकाशीय बिजली के बारे में बताया कि बरसात के इन दिनों में आकाशीय बिजली के गिरने से नुकसान की खबरें आती रहती हैं। पेड़ के नीचे खड़े रहने वाले अक्सर इसके शिकार होते हैं। चूंकि बिजली किसी सहारे से पृथ्वी तक पहुंचना चाहती है, इस कारण बिजली पेड़ों की तरफ आकर्षित होती है।

आकाशीय बिजली से बचाव के उपाय बताते हुये राजेश पाराशर ने कहा कि बिजली चमकते समय वृक्ष के नीचे न खड़े हों। किसी मकान में आश्रय ले सकते है। अगर बंद वाहन में यात्रा कर रहे हैं तो वाहन के अंदर ही रहें। खुली छत वाले वाहन में यात्रा न करें। बिजली या अन्य धातु के खंभे से दूर रहें। घुटने के बल कान बंद करके बैठ जायें। एक साथ कई व्यक्ति एकत्र न हों। कार्यक्रम के दूसरे भाग में ग्राहकों को बैंक फ्रॉड से बचने और समय-समय पर हो रही आर्थिक अपराध घटनाओं से बचने सचेत, सतर्क रहने के उपाय विभिन्न प्रयोग करके बताये गये। कस्टमर्स जागरूकता के लिये रियेक्शन टाईम के एक्सपेरीमेट से अपने धन को सुरक्षित रखने का प्रायोगिक प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में प्रयोगों का संचालन एमएस नरवरिया (MS Narwaria) तथा हरीश चौधरी (Harish Choudhary) ने किया। इस कार्यक्रम में एसबीआई का स्टॉफ तथा अनेक ग्राहक उपस्थित थे। राजेश पाराशर ने बताया कि हर भारतीय का बैंक माने जाना वाला एसबीआई के एक कस्टमर होने के नाते बैंक के प्रति सम्मान व्यक्त करने यह कार्यक्रम किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!