इटारसी। नर्मदा में स्नान करने के दौरान डूबे दोनों युवकों के शव आज सुबह नर्मदा नदी से निकाले गये। दोनों युवक इटारसीके रहने वाले थे। कल नर्मदापुरम गए तीन दोस्तों में से 2 गहरे पानी में डूब गए थे। एसडीआरएफ की टीम ने कल लगातार उनकी खोज की, लेकिन अंधेरों होने से रेस्क्यू आपरेशन में बाधा आई तो तलाश बंद कर दी थी। आज सुबह 6.30 मिनट पर होमगार्ड सैनिक श्याम सिंह राजपूत द्वारा फिर से रेस्क्यू शुरू किया जिसमें पहले एक युवक का शव कड़ी मेहनत के बाद खोज लिया। दूसरे युवक का शव भी कोरीघाट से एसडीआरएफ की टीम ने किया बरामद कर लिया।
बता दें कि हादसा रविवार शाम करीब 5 बजे विवेकानंद घाट पर हुआ था। हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है। इसमें दोनों युवक डूबते दिख रहे हैं। यह हादसा दोनों युवकों द्वारा सुरक्षा जंजीर को पार कर दूसरी तरफ जाने से हुआ था। करीब 15 घंटे बाद नदी से दोनों शव निकाले जा सके। दोनों युवकों के शव मिलने के बाद घाट पर मौजूद परिजनों ने रोना प्रारंभ कर दिया और घाट का माहौल गमगीन हो गया।
कल इटारसी निवासी दिलखुश ठाकुर (20), यश मेहरा (17) और कृष्णा ठाकुर (17) रविवार को नर्मदा स्नान के लिए विवेकानंद घाट गए थे। नहाते-नहाते दिलखुश और यश घाट पर लगी सुरक्षा चेन पार कर गहरे पानी में चले गए थे, कुछ देर बाद दोनों पानी में डूबने लगे तो घाट पर मौजूद एक युवक ने इस हादसे का वीडियो बना लिया था। पुलिस और होमगाड्र्स ने शव बाहर निकालने के बाद उन्हें पोस्ट मोर्टम के लिए भेजा।