वरिष्ठ नागरिक मंच की निर्वाचन बैठक कल

Poonam Soni

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच इटारसी (Senior citizen forum) की विशेष बैठक का आयोजन 28 मार्च दिन रविवार को सायंकाल 5 बजे गोठी धर्मशाला में किया गया है। बैठक में आगामी वर्ष 2021-2022 की नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन कार्य, निर्वाचन अधिकारी एनपी चिमानिया (Returning Officer NP Chimaniya) के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। यह जानकारी मंच सचिव राजकुमार दुबे (Stage secretary prince dubey) ने दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!