शिवाजी, रॉयल राजपूत, संत शिरोमणि, बी बॉयज, केसीसी और हैदरी क्लब ने जीते मैच

शिवाजी, रॉयल राजपूत, संत शिरोमणि, बी बॉयज, केसीसी और हैदरी क्लब ने जीते मैच

  • – चाणक्य सद्भावना समिति का टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट जारी

इटारसी। चाणक्य सद्भावना समिति के तत्वावधान में यहां गांधी स्टेडियम में खेली जा रही चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा में आज छह मैच खेले गये। प्रतियोगिता के संयोजक जितेन्द्र ओझा ने बताया कि पहला मैच संत रविदास क्लब और वीर शिवाजी क्लब के मध्य खेला गया।

टॉस जीतकर वीर शिवाजी क्लब ने संत रविदास क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। क्लब ने पहले खेलते हुए 87 रन बनाये। जवाबी पारी खेलते हुए वीर शिवाजी क्लब ने 89 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच मोनू रहे जिन्होंने 19 गेंदों में 49 रन बनाये। मैच के स्कोरर मोहित वलेचानी, दीपांशु मालवीय, कमेंट्रेटर राकेश दुबे, अम्पायर अचला दुबे और हरीश थे। दूसरा मैच रॉयल राजपूत और ग्लोरी टू गॉड क्लब के मध्य खेला गया। टॉच जीतकर ग्लोरी टू गॉड ने गेंदबाजी चुनी। रॉयल राजपूत ने 9 विकेट खोकर 72 रन बनाए जबकि जवाब में ग्लोरी टू गॉड 8 विकेट पर केवल 52 रन ही बना सकी।

रॉयल्स राजपूत ने 20 रनों से यह मैच जीत लिया। मैच के अम्पायर मोहसिन खान और हरीश तथा कमेंट्रेटर आलोक गिरोटिया थे। तीसरा मैच बीसीसी क्लब और संत शिरोमणि क्लब के मध्य हुआ। टॉस बीसीसी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाये। जबावी पारी में संत शिरोमणि क्लब ने लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से मैच जीत लिया। अम्पायर उत्तम खाड़े, हरीश थे। मैच में अतिथि सभापति राकेश जाधव और अभिषेक तिवारी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। चौथा मैच बंसकार बंधु क्लब और बी बॉयज क्लब के मध्य खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बंसकार क्लब ने 9 विकेट पर कुल 57 रन बनाये। जवाब में बी बॉयज ने 61 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच संजय रहे जिन्होंने दो ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए। मैच में राकेश जाधव, हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, अनिल मिहानी, शिव भारद्वाज, राजकुमार उपाध्याय केलू, अतुल तिवारी, गिरीश पटेल और रोहित नागे ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। पांचवा मैच केसीसी क्लब ने लक्ष्य क्लब को 12 रन से हराकर जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीसी ने 6 विकेट पर 74 रन बनाये। लक्ष्य क्लब केवल 62 रन ही बना सका।

मैच में कुलदीप रघुवंशी और उत्तम खाड़े अम्पायर रहे तथा अतिथि अनिल राठी और हैप्पी भाटिया ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दीं। छटवा और आज का अंतिम मैच चाणक्य इलेवन और इंडियन हैदरी क्लब के मध्य खेला गया। इंडियन क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाये। जवाब में चाणक्य इलेवन केवल 82 रन ही बना सकी और इंडियन हैदरी क्लब ने एक मात्र रन से मैच जीत लिया। अतिथि जयराज सिंह भानू, हैप्पी भाटिया, जगवीर सिंह राजवंशी, बबलू राजवंशी, मो.जाफर सिद्दीकी, जित्तू राजपूत ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करके उनको शुभकामनाएं दीं।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!