किराया नहीं देने वालों की दुकानें होंगी सील, कब्जा वापस लेंगे

Post by: Rohit Nage

Shops of those not paying rent will be sealed, possession will be taken back
  • – विधायक डॉ. शर्मा की मौजूदगी में हुई रोगी कल्याण समिति ने लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय
  • – सिविल अस्पताल के भीतर की रोडों का डामरीकरण जल्द ही नगर पालिका करायेगी
  • – अस्पताल परिसर में नवनिर्मित दो कक्षों का लोकार्पण कार्यक्रम जल्द किया जाएगा

इटारसी। शहर के चिकित्सा विभाग की बड़ी खुश खबरी यह है कि यहां पूर्व में बंद हो चुके एएनएम ट्रेनिंग सेंटर को दिसंबर में पुन: प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने सारी औपचारिकता पूर्ण कर ली हैं। नवनिर्मित नर्सेस ट्रेनिंग सेंटर के भवन में यह सेंटर पुन: प्रारंभ किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां अस्पताल परिसर में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में दी गई।

बैठक में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश देहलवार, नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, तहसीलदार श्रीमती सुनीता साहनी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी, भाजपा नेता जयकिशोर चौधरी, महिला भाजपा अध्यक्ष बबीता चौहान मौजूद रहे।

दुकानदारों गिर सकती है गाज

बैठक में एक और सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा था कि रोगी कल्याण समिति से निर्मित की कई दुकानों का किराया दुकानदारों द्वारा लंबे समय से जमा नहीं किया गया है। दुकानदारों के ऊपर 50 हजार रुपये से ज्यादा का किराया शेष बचा है। विधायक डॉक्टर श्री शर्मा ने कहा कि जिन पर 20 हजार से अधिक का किराया निकाल रहा है, उन दुकानदारों से किराया जमा कराया जाये, एक सप्ताह के भीतर जमा करने का नोटिस दिया जाये, इसके बाद भी किराया जमा नहीं होता है तो ऐसे दुकानदारों की दुकानों को सील करके कब्जा वापस लिया।

नपा बनाएगी डामरीकृत सड़कें

सिविल अस्पताल की जो सड़कें खराब हो गयी हैं, उन पर नगर पालिका परिषद डामरीकरण करायेगी। यह बात रोगी कल्याण समिति की बैठक में नगर पालिाक परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन सड़कों पर डामरीकरण कराया जायेगा। इसके अलावा अस्पताल परिसर में नये दो कमरे बने हैं। उनका लोकार्पण होना है, उसको लेकर भी चर्चा हुई तथा जल्द ही उसका लोकार्पण कराने के लिए सहमति बन गयी है।

कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया

रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों के हित में रोकस ने निर्णय लिया है। इन कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करने का निर्णय भी आज की बैठक में लिया गया है। बता दें कि अस्पताल परिसर में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अनेक कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनका वेतन समय-समय पर रोकस की बैठक में बढ़ाया जाता रहा है।

ये निर्णय भी हुए

  • – आईसीआईसीआई बैंक अस्पताल परिसर में सोलर पैनल लगाएगी
  • – सिविल अस्पताल में जल्द ही ब्लड सेपरेशन यूनिट की स्थापना की जाएगी
  • – अस्पताल परिसर में आपात स्थिति के लिए 20 केवीए का जेनरेटर खरीदा जाएगा
  • – रोकस का खाता एचडीएफसी बैंक से आईसीआईसीआई में ट्रांसफर होगा
error: Content is protected !!