प्रकाश पर्व के अवसर पर कल से श्री अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ

Post by: Rohit Nage

Shri Akhand Path Sahib will be launched from tomorrow on the occasion of Prakash Parv.

इटारसी। श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 25 अक्टूबर से श्री अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ प्रात: 9:30 बजे से होगा। रविवार 27 अक्टूबर को श्री अखंड पाठ की समाप्ति प्रात: 10 बजे होगी। प्रात: 10 से 11 बजे तक भाई अजीत सिंह का कीर्तन होगा।

सुबह 11 से 12:45 बजे तक बीबी अमनदीप कौर का कीर्तन होगा। समाप्ति उपरांत गुरु का लंगर होगा। शाम 7 बजे श्री रहरासि साहब का पाठ, शाम 7:30 बजे से 8 बजे तक भाई अजीत सिंह का कीर्तन, प्रात: 8 बजे से 9:30 बजे तक बीबी अमनदीप कौर का कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा में होगा।

प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रभात फेरी 24 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलेगी तथा 13 नवंबर को प्रबंधन कमेटी श्री गुरुसिंघ सभा के तत्वावधान में नगर की कीर्तन का आयोजन होगा।

error: Content is protected !!