ग्राम बड़ोदिया कलॉ में श्रीकृष्ण विवाह धूमधाम से मनाया

इटारसी। ग्राम बड़ोदिया कला में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के  छटवे दिवस में ग्राम के अलाबा आपपास के ग्रामों से भक्तों ने कथा का रसपान किया। आयोजन स्थल पर श्रीकृष्ण-रुकमणि विवाह का आयोजन किया गया।

कथा वाचक आचार्य धनेश महाराज आज की कथा में बताया कि भगवान श्री कृष्ण हर सुख-दु:ख में खुश रहते हंै, मुस्कुराते रहते हैं। भगवान हर स्थान पर है, व्यक्ति की आस्था होना चाहिए। हम ढूंढ़ते हैं ठाकुर जी कहां हैं, भगवान मानो तो हर कण,कण में हैं। भाव श्रद्धा का होना चाहिए। आज भगवान श्रीकृष्ण की महिमा बताई।

कल कथा 10:30 बजे से प्रारंभ होगी उसके बाद भंडारा होगा। आयोजकों ने ग्रामवासियों से भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!