कल श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर से निकलेगी श्रीराम बारात

Post by: Rohit Nage

इटारसी। श्री द्वारिकाधीश मंदिर (Shri Dwarkadhish Temple) से कल 19 अक्टूबर को श्रीराम बारात (Shri Ram Baraat) निकाली जाएगी। गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में चल रहे श्रीरामलीला दशहरा महोत्सव (Shri Ramleela Dussehra Mahotsav) के अंतर्गत आज धनुष यज्ञ होगा और कल शाम 5:30 बजे बारात प्रारंभ होगी।

श्रीराम बारात श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर से प्रारंभ होकर आठवी लाइन, सराफा बाजार (Sarafa Bazaar), नीमवाड़ा (Neemwada), जयस्तंभ चौक (Jayastambh Chowk), चिकमंगलूर चौराह (Chikmagalur Square) होते हुए गांधी स्टेडियम में श्रीराम लीला आयोजन स्थल पहुंचेगी।

इस दौरान श्रद्धालु जगह-जगह श्रीराम बारात का स्वागत करेंगे। श्रीराम बारात में डीजे, ढोल, दुलदुल घोड़ी, चारों राजकुमारों का रथ आकर्षण का केन्द्र रहेगा। इस दौरान आतिशबाजी भी की जाएगी। आयोजन स्थल पर पहुंचकर श्रीराम विवाह का मंचन किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!