डेढ़ लाख कीमत का महुआ लाहन और अवैध शराब जब्त

डेढ़ लाख कीमत का महुआ लाहन और अवैध शराब जब्त

नर्मदापुरम। आबकारी उडऩदस्ता टीम द्वारा माखननगर, पिपरिया, औद्योगिक क्षेत्र इटारसी क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही कुल 125 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब एवं 1200 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किये। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध 8 प्रकरण कायम किये हैं।

जब्त अवैध सामग्री की अनुमानित कीमत 145000 रुपए बतायी गयी है। विधानसभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में जिला कलेक्टर नर्मदा पुरम नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में पूरे जिले में अवैध मदिरा, निर्माण, परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय के खिलाफ जिला आबकारी उडऩदस्ता टीम गठित कर एन पी सिंह सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में माखन नगर क्षेत्र के कुचबंदिया मोहल्ला एवं आवास कॉलोनी में वृत्त पिपरिया ग्राम झिरिया, औद्योगिक क्षेत्र इटारसी के ग्राम नांदनेर में दबिश कार्रवाई की गई।

इस दौरान नालों में छुपा कर रखे गए लगभग कुल 1200 किलोग्राम अवैध महुआ लहान को नालों में फैलाया गया एवं मदिरा निर्माण के अयोग्य किया। इसके साथ जिले के विभिन्न स्थानों पर लगभग कुल 125 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। जब्त शराब एवं महुआ लहान की कुल अनुमानित कीमत 145000 रुपए है।

आज की कार्रवाई में उडनदस्ता प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी एनपी सिंह ,आबकारी उप निरीक्षक वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, राजेश साहू, सुयश फौजदार, नीलेश पंवार, कृष्ण कुमार, आरएस राठौर, प्रधान आरक्षक रामदत्त शर्मा, आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा, विकास लोखंडे, कैलाश अखंडे, गणपति बोबड़े, तारा पवार, भावना यादव एवं प्रगति पंडोले, मोहन यादव सैनिक का विशेष योगदान था।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!