इटारसी। रेस्ट हाउस (Rest House) के पीछे की कीमती भूमि को बिकने से बचाने के लिये जमीन नीलामी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान (Signature campaign) की नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (Congress President Pankaj Rathore), युवक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश गांधी (Former District President of Youth Congress Mukesh Gandhi), ज्ञानेंद्र उपाध्याय (Gyanendra Upadhyay) ने शुरुआत की। तकरीबन 500 से ऊपर नागरिको व व्यापारियों ने विरोध में हस्ताक्षर कर समर्थन दिया।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने बताया कि इटारसी रेस्ट हाउस के पीछे लोक निर्माण विभाग की रिक्त बेशकीमती भूमि को राज्य सरकार के लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन शाखा व लोक उपक्रम मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड भोपाल द्वारा निजी हाथों में विक्रय के लिये सार्वजनिक नीलामी निकाली गयी है जो कि सरकार द्वारा निजी हाथों में बेचकर बंदरबांट कर दी जायेगी।
यह शहर की कीमती जमीन जनहित में नगर विकास के उपयोग में आना चाहिए जिसमें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पर्किंग, व्यावसायिक बहुमंजिला इमारत बने और सरकार को अधिक से अधिक आय हो, शहर के लोगों को रोजगार के अवसर मिलें, या खेल मैदान स्टेडियम बने, नगर का विकास हो, इसलिए हम नागरिक व व्यापारियों का इस नीलामी के विरोध में समर्थन जुटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला रहे हं,ै ये विरोध जारी रहेगा। इस अवसर पर मुकेश गांधी, मोहन झलिया, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, सूर्यकांत त्रिपाठी, प्रकाश रैकवार, हीरेन्द्र मानकर व अन्य उपस्थित थे।