इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (State President Vishnudutt Sharma) ने होशंगाबाद जिले के छह मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा की है।
केसला मंडल में सुशील बरकड़े, शिवपुर में राहुल पटेल, भीलटदेव मंडल में हरीश कुमार गौर, डोलरिया मंडल में दीपेन्द्र सिंह राजपूत, सिवनी मालवा मंडल ग्रामीण में वरुण सिंह राजपूत, सिवनी मालवा नगर में अभिषेक शर्मा की नियुक्ति की गई है।