सूर्यवंशी लगातार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में रिकॉर्ड तोड़

Post by: Poonam Soni

मनोरंजन। इन दिनों बॉलीबुड फिल्म सूर्यवंशी सिनेमाघरो में धूम मचा रही है। हरकोई इसकी एक्सन की तारीफ कर रहा है। बता दें कि तारीफ के साथ ही यह फिल्म रिकॉर्ड भी तोड रही है। जी हां…बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी (Film Sooryavanshi ) लगातार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने 26.29 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था, जिसके बाद से ही सूर्यवंशी कोरोनाकाल में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है। अब रिलीज के 4 दिन बाद फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस में 102.81 करोड़ रुपए कमाई करके 100 करोड़ क्लब में जगह बना ली है।

फिल्म का कलेक्शन
5 नवम्बर को देशभर की 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशी ने पहले दिन 26.29 करोड़, दूसरे दिन 23.85 करोड़, तीसरे दिन 26.94 करोड़ और चौथे दिन 14.51 करोड़ का बॉक्स ऑफिस किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 102.81 करोड़ हो चुका है। ये आंकड़े सिर्फ भारत के हैं, जबकि पंजाब में फिल्म का विरोध करते हुए इसे कई सिनेमाघरों से हटा दिया गया है। 66 देशों की 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने ग्लोबली 28 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया है जिससे फिल्म का टोटल कलेक्शन 130 करोड़ से ज्यादा हो जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!