नर्मदापुरम/इटारसी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशानुसार, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नगर होशंगाबाद (Hoshangabad) एवं इटारसी (Itarsi) नगर पालिका (Municipality) में मांस, मछली, अंडा एवं अन्य खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के खाद्य लाइसेंस (Food License) हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया। होशंगाबाद क्षेत्र में नगर पालिका ने लगभग 50 अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर लाइसेंस आवेदन करवाए गए।
इटारसी नगर पालिका में आयोजित कैंप में लगभग 57 मांस मछली विक्रेताओं ने आवेदन की प्रक्रिया करवाई एवं उनके द्वारा लाइसेंस हेतु आवेदन नगर पालिका द्वारा एनओसी (NOC) जारी करने पर एमपी ऑनलाइन से किए जाएंगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार (Kamlesh Diwar) एवं जितेंद्र सिंह राणा (Jitendra Singh Rana) ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अंतर्गत खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन (Registration) हेतु आवश्यक जानकारी दी। साथ ही ऑनलाइन (Online) आवेदनों की स्क्रूटनी कर तुरंत लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त साफ सफाई के लिए निर्देश दिए गए।
आज 21 दिसंबर 2023 को सोहागपुर (Sohagpur) एवं सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में, किल 22 दिसंबर 2023 को पिपरिया (Pipariya) एवं बाबई (Babai) में तथा 23 दिसंब 2023 को बनखेड़ी (Bankhedi) में उक्तानुसार नगरपालिका परिसर में कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। सभी खाद्य व्यवसायी उक्त कैंप में आकर अपने खाद्य लाइसेंस बनवा सकते हंै।