ब्लॉक के चलते जबलपुर-इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस दो-दो ट्रिप निरस्त रहेगी

Post by: Rohit Nage

Passengers please pay attention! Half a dozen trains on this route will remain cancelled, know the situation before travelling.

इटारसी। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल (Western Railway Ratlam Division) के इंदौर-देवास-उज्जैन खंड (Indore-Dewas-Ujjain Section) के दोहरीकरण कार्य के तहत बरलई (Barlai) से मांगलिया गांव (Mangalia Village) के मध्य प्रस्तावित ब्लॉक के कारण 26 एवं 27 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस तथा 27 एवं 28 दिसंबर, 2023 को गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस (Jabalpur-Indore Express) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

पश्चिम मध्य रेलवे के पीआरओ ने कहा है कि यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!