इटारसी। आज आयुध निर्माणी इटारसी में वार्षिक मिल फुटबॉल चैंपियनशिप के तीसरा दिवस में कुल पांच मैच खेले गए। मैच देखने के लिए निर्माणी के कर्मचारी अधिकारी के साथ-साथ आसपास के अंचल में बसे गांव के खेल प्रेमी पहुंचे। पहला मैच आयुध निर्माणी देहूरोड और आयुध निर्माणी वरणगांव के मध्य खेला गया जिसे आयुध निर्माणी देहरोड ने 6-0 से जीता।
दूसरा मैच आयुध निर्माणी बोलांगीर और एचईपीएफ के मध्य खेला गया जिसमें कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी और यह मैच ड्रा घोषित हुआ। तीसरा मैच अमुनेशन फैक्ट्री खड़की और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री नालंदा के मध्य हुआ जिसमें कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई और मैच ड्रा घोषित हुआ।
चौथा मैच आयुध निर्माणी खमरिया और आयुध निर्माणी देहूरोड के मध्य हुआ जिसमें आयुध निर्माणी खमरिया ने दो गोल से विजय प्राप्त की। पांचवा और अंतिम मैच आयुध निर्माणी इटारसी और आयुध निर्माणी चंद्रपुर के मध्य खेला गया जिसमें आयुध निर्माणी इटारसी की टीम एक गोल से विजयी रही। आयुध निर्माणी इटारसी ने लगातार 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की है।