इटारसी। नगरपालिका की स्वास्थ्य विभाग की बैठक सोमवार को हुई जिसमें सभापति राकेश जाधव ने अयोध्या में भगवान श्री राम विराजमान होने के पूर्व शहर के सभी धार्मिक स्थलों के पास विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जाधव ने बैठक में स्वास्थ अधिकारियों और वार्ड मुकद्दमों को शहर के सभी धार्मिक स्थलों के आस पास विशेष सफाई अभियान चलाने को कहा।
जाधव ने कहा कि कई सालों की तपस्या के बाद प्रभु श्री राम विशाल मंदिर में विराजमान हो रहे हैं। शहर के प्रत्येक धार्मिक स्थलों की सफाई के साथ-साथ कीटनाशक दवा का छिड़काव करे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के आह्वान पर नागरिकों से भी अपील की है कि 14 जनवरी को अपने आसपास के मंदिरों की भी सफाई अभियान चलाकर सफाई करें ताकि शहर अयोध्या मंदिर अयोध्या लग सके।
बैठक में पार्षद नारायण ठाकुर, राहुल प्रधान, स्वास्थ विभाग के अधिकारी मयंक अरोरा, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल, स्वदेश मोहबिया मौजूद थे।