इटारसी। होली पर्व पर यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है ताकि यात्री उनमें यात्रा करके घर पहुंचें और परिजनों के साथ त्योहार मनायें।
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन के मध्य 03-03 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 04115 प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 06, 13. एवं 20 मार्च 2023 सोमवार को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से 18.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 03.25 बजे इटारसी पहुंचकर, 03.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 14.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04116 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन होली स्पेशल ट्रेन 07, 14 एवं 21 मार्च 2023 मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 16.40 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 05.40 बजे इटारसी पहुंचकर, 05.45 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 16.30 बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 03 शयनयान श्रेणी, 02 जनरेटर कार सहित कुल 16 डिब्बे रहेंगे। यह गाड़ी नैनी, शंकरगढ़, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।
सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद होली स्पेशल
सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद के मध्य भी एक-एक ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी जो कि भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 07219 सिकन्दराबाद-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 05 मार्च रविवार को सिकन्दराबाद स्टेशन से 10.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.15 बजे इटारसी पहुंचकर, 01.20 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 20.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07220 दानापुर -सिकन्दराबाद होली स्पेशल ट्रेन 09 मार्च गुरुवार को दानापुर स्टेशन से 20.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.35 बजे इटारसी पहुंचकर, 13.40 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 04.40 बजे सिकन्दराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खन्द्रावली, पेड्डापल्ली, रामागुंडम, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।