इटारसी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में निबंध, भाषण एवं कविता प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एस. मेहरा (College Principal Dr. R.S. Mehra) ने कहा कि हमें प्रयास करना होगा कि आजादी के शताब्दी वर्ष तक हर नागरिक शिक्षित हो, हर किसी को योग्य रोजगार मिल सके जिससे भारत और अधिक गति से प्रगति कर सकें।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. हरप्रीत रंधावा (Senior Professor Dr. Harpreet Randhawa) ने कहा कि देश के युवावर्ग को अपने सपनों के भारत को मूर्त रूप देने के लिए भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम (Former President Dr. Kalam) के कथन अनुसार मिशन मोड में कठोर परिश्रम करना होगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. शिरीषपरसाई (Dr. Shirishparasai) ने कहा कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं शिक्षा के क्षेत्र में किया गया हर उत्कृष्ट कार्य, भारतको विकासशील देश से विकसित देश में शामिल कराने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
कासिफा खान,पलक महोबिया, हिमांशी नामदेव, विशाखा सैनी, अदिति भारती ने स्वाधीनता के शताब्दी वर्ष में मेरेसपनों का भारत विषय पर ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया। शिवानी यादव, कुमकुम सैनी, हिमांशीसैनी, आयुषी यादव ने भारत की एकता एवं अखंडता तथा स्वतंत्रता आंदोलन पर कविता पाठकिया। महाविद्यालय में 10 छात्राओं में आत्मनिर्भर स्वतंत्र भारत विषय पर निबंध लेखन कार्यकिया।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, डॉ मुकेश बिष्ट, श्रीमती पूनम साहू, डॉ संजय आर्य, डॉ शिखा गुप्ता, डॉ श्रद्धा जैन आदि ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के संयोजक स्नेहांशु सिंह, सदस्य डॉ शिरीष परसाई, राघवेंद्र सिंह, कु. क्षमा वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर डॉ. कुमकुम जैन, ए. के. पारोचे, तरूणा तिवारी, हेमन्त गोहिया, कु. रश्मि मेहरा, कु. प्रिया कलोसिया एवं छात्राये उपस्थित थी।