आज़ादी का अमृत महोत्सव : कहीं मेराथन तो कहीं हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Post by: Aakash Katare

Updated on:

इटारसी।  75 वे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य के रूप अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए।   
रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब द्वारा 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में रेलवे स्कूल के ग्राउंड पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया एवं मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे बॉयज ब क्लब की टीम और यार्ड की टीम के मध्य मैच खेला गया जिसमें रेलवे बॉयज की टीम 8,1 से विजई रही आज पूरे  रेलवे स्कूल के ग्राउंड पर फुटबॉल के खिलाड़ियों ने तिरंगा लहराया एवं सभी ने एक दूसरे को बधाई देकर आज आजादी का अमृत महोत्सव बनाया क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी की उपस्थिति में कोच बलराम सोनिया एवं अंकुश मसीह अक्षत तिवारी अंश फेजू गोलू अमन दास के साथ सभी खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।

IMG 20220816 WA0003

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर (Saraswati Shishu Mandir) मालवीय गंज  में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विद्यालय समिति उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, मुख्य अतिथि प्रफुल्ल जयसवाल, विशिष्ट अतिथि शिव शंकर मौर्य एवं संस्था के प्राचार्य मुकेश शुक्ल की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। ध्वजारोहण उपरांत भैया बहनों द्वारा गीत,भाषण, कविता, महापुरुषों के स्वरूप तथा नृत्य के रूप में सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर समस्त आचार्य व विद्यालय परिवार सहित अभिभावक जन एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

IMG 20220816 WA0028

बंगाली कालोनी समिति वार्ड क्रमांक 8 इकबाल गंज मिशन खेड़ा ने कालोनी के मंदिर के प्रांगण में स्वाधीनता दिवस का कार्यक्रम संपन्न किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक राजकुमार दुबे (Renunciation Teacher Raja Dubey) ने ध्वजारोहण का कार्यक्रम वार्ड पार्षद श्रीमती मीना यादव की उपस्थिति में संपन्न किया। कार्यक्रम में संतोष यादव, गोस्वामी महाराज, राजकुमार यादव ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन समिति प्रमुख इन्द्रजीत शाह ने किया एवं आभार राजू विश्वास ने माना।

आनंदम परिसर में स्वाधीनता दिवस मनाया गया

2 3

स्वाधीनता दिवस पर आनदंम परिसर में ध्वजारोहण चेयर मैन श्री सुधीर गोठी ने किया। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर सेवा निवृत ज्वाइंट कलेक्टर श्री राम शंकर चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आर एस चौहान,वरिष्ठ पत्रकार जम्मू सिंह उप्पल,वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक जैन,राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष सुनील बाजपेई उपस्थित थे।ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्र गान प्रारंभ हुआ भारत माता की जय के साथ संपन्न हुआ।
इसके पश्चात सभी अतिथियों का संदीप गोठी मुनमुन भाई ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया,वक्ताओं द्वारा स्वाधीनता के मूल्य को समझने एवम राष्ट्र के विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका निर्वहन करने हेतु आव्हान किया,चेयरमैन सुधीर गोठी ने आजादी दिलाने वाले शहीदों का स्मरण किया,दीपक चौधरी द्वारा गीत की प्रस्तुति दी गई,कार्यक्रम का संचालन चेतन गोठी एवम संदीप गोठी ने आभार व्यक्त किया।

शासकीय माध्यमिक कस्तूरबा कन्या शाला वार्ड नं 23 अहिल्यानगर धूमधाम से आजादी का पर्व, मौहल्ला समिति के सदस्यों की उपस्थिति में मनाया गया ।

c3cab55a c895 44b8 b8df a9e5a352dea3
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद राकेश जाधव, विशेष अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रभा ठाकुर, समिति सचिव शिक्षक राजकुमार दुबे, संस्था प्रधान कमला सावनेर ने ध्वाजारोहण किया।
इस अवसर पर शाला की छात्राओं ने देश प्रेम के गीतों एवं नृत्यों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मौहल्ला समिति के सदस्यों श्रीराम दुबे, सुरेश दुबे, विजय दुबे, हैप्पी शर्मा, राजेंद्र चतुर्वेदी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुमित्रा अग्रवाल ने किया एवं आभार श्रध्दा गौर ने माना।

Leave a Comment

error: Content is protected !!