इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में अयोध्या धाम मे भगवान रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में दीक्षा तिवारी, लीना छात्रे, दीपिका दुबे, शशंकित भट्ट ,उदित दुबे, रिजय पाराशर, स्नेहा घोष, अंकित यादव विद्यार्थियों ने राम राज्य की अवधारणा विषय पर अपने विचार रखे। निर्णायक के रूप में इतिहास विभाग से डॉ ओपी शर्मा संस्कृत विभाग डॉ श्रुति, डॉ आशुतोष मालवीय उपस्थित रहे।
प्राचार्य डॉ. अरविंद शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राम हमारे चेतना के आधार हैं, रामराज की अवधारणा समता, समानता, त्याग, समर्पण, राष्ट्रीय प्रेम इत्यादि जीवन मूल्य से परिपूर्ण विचारधारा है जो राम राज्य की अवधारणा को परिलक्षित करती है। संचालन हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार अहिरवार ने किया। पांच दिवसीय प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन पेंटिंग, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में 21 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने पेंटिंग पोस्टर एवं स्लोगन का निर्माण किया।
प्राध्यापक श्रीमती मीरा यादव, श्रीमती श्रुति एवं राजेश्वरी ने प्रतियोगिता के आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। पेंटिंग में प्रथम स्थान अरनव विश्वास, अभिषेक नागराज, प्रदीप अहिरवार, अमीषा महतो, तमन्ना श्रीवास्त, तासु गौर, एवं वर्षा वर्मा रहे। रितेश अहिरवार, वंदना जाटव, उदय सिंह चौहान एवं इतिका दुबे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिमा सराठे, शिवांगी गोहिया, रश्मि मोहनिया, उदय महोरिया एवं अर्चना वामनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह स्लोगन प्रतियोगिता में सोनिया केवट ने प्रथम स्थान, राहुल गौर द्वितीय एवं श्याम सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अरविंद शर्मा एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रश्मि तिवारी, डॉ. ओपी शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।