नयी पीढ़ी पत्रकारिता में अपना धर्म निभा रही : शर्मा

नयी पीढ़ी पत्रकारिता में अपना धर्म निभा रही : शर्मा

श्री प्रेमशंकर दुबे की स्मृति समारोह का आयोजन

राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान युवा अरविंद शर्मा को

इटारसी। श्री प्रेमशंकर दुबे के 29 वे पुण्य स्मरण पर होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ इटारसी ने श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन (Patrakar Bhavan) में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा (Former MLA Girijashankar Sharma) उपस्थित रहे। अध्यक्षता एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने की। अपने उद्बोधन में श्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता बेहद चुनौतीपूर्ण हो गयी है। मैंने 70 के दशक से पत्रकारिता देखी है। तब की पत्रकारिता और आज की पत्रकारिता में जमीन आसमान का अंतर है। अब पत्रकारिता क्षेत्र में नई पीढ़ी का आगमन हुआ है जो बखूबी अपना कर्म और धर्म निभा रही है। शर्मा ने कहा कि उन्होंने दादा प्रेमशंकर दुबे की पत्रकारिता का समय देखा है और वे उनसे व्यक्तिगत रूप से प्रभावित थे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चारों स्तंभों में पत्रकारिता का विशेष स्थान है। एक पत्रकार अपनी कलम से अन्य तीन स्तंभों की त्रुटियों और खूबियों को आमजन के समक्ष लाता है। अध्यक्षता कर रहे एसडीएम रघुवंशी ने भी पत्रकारों के कार्य को सराहते हुए कहा कि सही को सही तो कोई भी कह सकता है, लेकिन सिर्फ एक पत्रकार होता है जो गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता है। पत्रकार द्वारा लिखी एक खबर शासन प्रशासन से लेकर सरकार तक को हिला देती है। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार को सदैव आमजन की समस्याओं को शासन के कान तक पहुचाते रहना चाहिए।

शुरुआत में स्वर्गीय प्रेमशंकर दुबे के चित्र पर पुष्प हार चढ़ाकर, दीप प्रज्वलन करके सभी ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार चन्द्रकान्त अग्रवाल ने स्व दुबे के पत्रकारिता दौर पर प्रकाश डालते हुए उनसे जुड़ी विभिन्न बातें सभी के समक्ष रखी। कार्यक्रम में सचिव शिव भारद्वाज ने भी संबोधित किया। इस दौरान पत्रकारिता में विशेष पहचान स्थापित करने वाले शहर के युवा पत्रकार अरविंद शर्मा को श्री प्रेमशंकर दुबे की स्मृति में शॉल-स्मृति चिन्ह देकर राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरष्कार एवं प्रमाण पत्र दिया। अरविंद शर्मा शहर में लंबे समय से निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता के साथ साफ स्वच्छ छवि के लिए जाने जाते है। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, सचिव शिव भारद्वाज, कोषाध्यक्ष राजेश दुबे, जिला सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष जितेंद्र ओझा, वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार चन्द्रकान्त अग्रवाल, सुधांशु मिश्र, अनिल मिहानी, संजय शर्मा, मंजुराज ठाकुर, भाजपा नेता विवेक मालवीय, पंकज चौरे, देवेंद्र पटेल, संतोष राजवंशी, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, पत्रकार मंगेश यादव, मनोज तिवारी, शैलेन्द्र शर्मा, गिरीश पटेल, सुनील दुबे, बैजू श्रीवास, विनीत चौकसे, राकेश पटेल, बलराम मिश्रा, राजेश सोनकर, देवेन्द्र तिलोटिया सहित शहर के गणमान्य जन आदि उपस्थित है। कार्यक्रम के अंत मे कोषाध्यक्ष राजेश दुबे ने सभी का आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त की।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!