इटारसी। पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम कुबड़ाखेड़ी में अज्ञात ने एक घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल चुरा लिये। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुबड़ाखेड़ी निवासी रमीता पति सुखदेव ईवने 35 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात आरोपी ने उनके घर में घुसकर सोने -चांदी के जेवर एवं एक मोबाइल सहित 20 हजार का माल चुरा कर ले गया है।