इटारसी। लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन, स्वयंसेवी संगठन, स्कूलों के विद्यार्थी मतदाता जागरुकता के कार्यक्रम, रैली आदि का आयोजन कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आज रेनबो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने रैली निकाली।
लोक सभा चुनाव 2024 में शहर के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रेनबो पब्लिक हायर सैकंड्री स्कूल के विद्यार्थियों ने रैली निकाली। रैली में छात्र-छात्राओं ने नागरिकों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की और नारे लगाकर आह्वान किया। रैली रेनबो स्कूल से प्रारंभ होकर न्यास कालोनी के रिहायशी इलाकों से होते हुए गुजरी और वापस रेनबो स्कूल में संपन्न हुई।