छात्र-छात्राओं को वन्य जीवन और वनोषधि की जानकारी देकर परीक्षा ली और पुरस्कृत किया

Post by: Rohit Nage

Students were given information about wild life and forest medicines, took test and got rewarded.

इटारसी। वन परिक्षेत्र इटारसी के तिलक सिंदूर में अनुभूति कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय उच्चातर माध्यमिक शाला जमानी के 65 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान उनको जंगल मे रहने वाले जीव जंन्तु एवं पेड़ पौधों के बारे में बताया गया। जैसे कि महुआ के फूल को उवालकर पूड़ी गुलगुले बनाते हैं।

तेंदू खाने का काम और उसके पत्ते कि बीड़ी बनती है। बमीटा दीमक बनाती है, जो जंगल सूखे पेड़ में भी लगती है। बील का पेड़ जो फल का जूस पीने से पेट दर्द जैसी बीमारी ठीक करती है, कड़वा चिराग के पांच तत्व होते हैं जो बुखार को ठीक करता है। कहू अर्जन की छाल रक्तचाप को नार्मल करता है, जैसी अनेकजत महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं ने ड्राइंग, कला दिखाई।

उनकी परीक्षा ली गई। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के छात्रों को पुरस्कार शील्ड से सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं के भोजन की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर पूर्व वन अधिकारी रामकिशोर चौरे ने सभी बच्चों को जानकारी दी। कार्यक्रम में एसडीओ मानसिंग मरावी, रेंजर महेन्द्र गौर, डिप्टी रेंजर सुरेश जाटव, भगतसिंह उईके, समाजसेवी आरबी चौधरी, वन समिति खटामा तिलक सिंदूर के विनोद वारिवा, स्कूल के संजय गौर शिक्षक और वनरक्षक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!