ग्रीष्मकालीन मूंग : तहसील स्तरीय उपार्जन समितियां गठित

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन कार्य की मानीटरिंग व पर्यवेक्षण के लिए कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी उपार्जन मनोज सरियाम ने जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में कुल 8 तहसील स्तरीय उपार्जन समितियों का गठन किया है।
तहसील होशंगाबाद, बाबई एवं डोलरिया उपार्जन समिति अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व फरहीन खान (Farheen khan SDM), उपार्जन समिति सिवनीमालवा के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अखिल राठौर (Akhilesh Rathore SDM), सोहागपुर उपार्जन समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री भारती मेरावी (Bharti Meravi SDM), तहसील पिपरिया व बनखेड़ी के लिए गठित उपार्जन समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नितिन टाले (Nitin Taale SDM)एवं तहसील इटारसी के लिए गठित उपार्जन समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuwanshi) होंगे।
उल्लेखनीय है कि उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन कार्य 15 जून से प्रारंभ किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सरियाम ने तहसील स्तरीय गठित उपार्जन समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों को निर्देशित किया है कि वे अपने – अपने उपार्जन कार्य की नियमित समीक्षा करें तथा शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुरूप मूंग खरीदी की जाना सुनिश्चित कराएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!