किसान एफएक्यू स्तर मूंग ही लाएं, अब पंजीयन 20 जून तक

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। शासन के निर्णय अनुसार जिले में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग पंजीयन एवं उपार्जन कार्य जारी है। अभी तक जिले में 79296 किसानों का पंजीयन हो चुका है जो कि शासन द्वारा निर्धारित दिनांक 20 जून 2021 तक जिले में निर्धारित समस्त पंजीयन केंद्रों पर जारी रहेगा। जो किसान भी पंजीयन से शेष है, वे पंजीयन केन्द्र पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह (Deputy Director Agriculture Jitendra Singh) ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार किसानों को मोबाइल पर उपार्जन के लिए एसएमएस प्रेषित किये जाएंगे। अत: किसान एसएमएस प्राप्त होने पर ही उपार्जन केन्द्र पर अपनी मूंग विक्रय के लिए लाएं एवं जितनी मात्रा का एसएमएस प्राप्त हुआ है, उतनी ही उपार्जन केन्द्र पर लेकर आएं, जिससे उपज विक्रय में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड प्रदीप ग्रेवाल (District Marketing Officer Markfed Pradeep Grewal) ने उपार्जन संबंधी अधिकारियों एवं समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि मुंह उपार्जन के लिए निर्धारित केंद्रों पर एफएक्यू स्तर की ही मूंग खरीदी हो, यह सुनिश्चित किया जाए। डीएमओ मार्कफेड ने बताया कि शासन द्वारा मूंग की खरीदी हेतु एफएक्यू मापदण्ड निर्धारित किये गये है। एफएक्यू मापदण्ड अंतर्गत बाह्य पदार्थ 2 प्रतिशत, मिश्रण 3 प्रतिशत, क्षतिग्रस्त दाने 3 प्रतिशत, थोड़े क्षतिग्रस्त दाने 4 प्रतिशत, अपरिपक्व, मुरझाये दाने 3 प्रतिशत, कीट व्याधी ग्रस्त दाने 4 प्रतिशत अधिकतम नमी की मात्रा 12 प्रशित तक ही मान्य है।
किसानों से अपील की है कि शासन के निर्देशानुसार एफ़एक्यू के निर्धारित मापदंड अनुसार मूंग उपार्जन हेतु फ़सल को सुखाकर लायें एवं यदि मिट्टी आदि अन्य कोई पदार्थ हो तो उसे ग्रेडिंग करके लायें, जिससे किसानों की मूंग उपज की बिना परेशानी के खऱीदी हो सके।

पंजीयन 20 जून तक करा सकते हैं
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Agriculture Development Minister Kamal Patel) ने कहा है कि ग्रीष्मकालीन मूंग फसल उत्पादक किसान समर्थन मूल्य पर फसल के विक्रय के लिये 20 जून तक पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं। श्री पटेल ने बताया कि पूर्व में पंजीयन की तिथि 16 जून तक ही थी, जिसे अब 4 दिन और बढ़ा दिया है। पंजीयन से छूटे किसान इसका लाभ ले सकते हैं।
मंत्री श्री पटेल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन प्रारंभ कर दिया है। पूर्व में इस योजना का लाभ 27 जिलों को मिल रहा था। अब इनमें भोपाल, बुरहानपुर और श्योपुरकला को भी शामिल कर लिया गया है। इस प्रकार प्रदेश के 23 जिलों में ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन किया जायेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!