होशंगाबाद। शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Home Science Postgraduate College) में योग विभाग (Yog Department) एवं एनएसएस (NSS) के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई। इस उपलक्ष्य में काॅलेज में योग विभाग एवं एनएसएस की छात्राओं द्वारा ध्यान, सूर्यनमस्कार एवं प्राणायाम किए गए। प्राचार्य डाॅ कामिनी जैन ने कार्यक्रम का शुभारंभ विवेकानंद जी की माल्या पर पुष्प अर्पित कर किया। योग प्रशिक्षण रधुवीर सिंह राजपूत ने कराया। इस दौरान डाॅ. ज्योति जुनगुरे, किरण विश्वकर्मा, डाॅ. संगीता अहिरवार, डाॅ. किरण पगारे, हरिदास सांवले सहित छात्राएं मौजूद रहीं।