- जल शाखा टीम ने 16 नंबर वार्ड से करीब 40 हजार रुपए वैध कनेक्शन कर
इटारसी। नगर पालिका (Municipality) की जल शाखा द्वारा इन दिनों नगर में अवैध नल कनेक्शनों के खिलाफ अभियान चलाकर उनको वैध किया जा रहा है। अवैध कनेक्शन को वैध करने की राशि के साथ ही राजस्व विभाग के लिए टैक्स (Tax) वसूली का काम भी कराया जा रहा है। इस दौरान आज एक ही वार्ड से 40 हजार रुपए वसूले गये।
नगर पालिका की जल और राजस्व शाखा की टीम आज वार्ड 16 में पहुंची। विगत 9 जनवरी से शहर के विभिन्न वार्ड क्षेत्र में अवैध नल कनेक्शन को वैध किए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सोमवार को चौथे दिन शहर के वार्ड 16 महर्षि कॉलोनी (Maharishi Colony) क्षेत्र में जल शाखा की टीम घरों घर पहुंची, जहां कई परिवारों के घरों में लंबे समय से अवैध रूप से नल कनेक्शन थे।
कुछ परिवारों पर टैक्स बकाया था जो नपा को कई सालों से नहीं दिया था। जल शाखा की टीम ने 26000 रुपए का टैक्स वसूला, साथ ही अवैध नल कनेक्शन को वैध करते हुए 13500 की जलकर की वसूली की गई है। इस तरह से चौथे दिन कुल मिलाकर 39500 की वसूली नपा की टीम ने की है।