इटारसी। जनपद मुख्यालय केसला (Kesla) में सर्वर खराब होने से कई काम ठप हैं। विगत चार दिन से दूर दराज से आने वाले ग्रामीण परेशान हैं उनके काम नहीं होने से वे मायूस होकर जा रहे हैं। किसान आदिवासी संगठन (Kisan Tribal Organization) और समाजवादी जनपरिषद (Samajwadi Jan Parishad) के राष्ट्रीय सचिव फागराम (Fagram), कपिल खण्डेलवार (Kapil Khandelwar), सुरेश (Suresh) और ग्राम चिचवानी (Village Chichwani) से आए ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर सर्वर खराब होने से लोगों के काम नहीं हो रहे हैं।
इन लोगों ने मांग की है कि प्रशासन को लोगों की समस्याओं को देखते हुए, वैकल्पिक व्यवस्था कराना चाहिए ताकि लोगों को अपने जरूरी काम व मजदूरी छोड़कर बार बार आने जाने की परेशानी से निजात मिल सके। इस संबंध में लोक सेवा संचालक संदीप यादव (Sandeep Yadav) से बात हुई, उन्होंने कहा सर्वर नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है।