अपने विद्यार्थियों की उपलब्धि देख भावुक हुए शिक्षक

अपने विद्यार्थियों की उपलब्धि देख भावुक हुए शिक्षक

इटारसी। सरस्वती स्कूल (Saraswati School) के पूर्व छात्रों द्वारा रविवार को आचार्य एवं पूर्व छात्र मिलन समारोह (Alumni Meet) का आयोजन किया। इस अवसर पर पूर्व छात्रों द्वारा उनको पढ़ाने वाले आचार्य दीदी का सम्मान किया। लगातार तीसरे वर्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में 15-20 वर्ष पूर्व विद्यालय से पढ़कर निकले छात्रों ने आपसी संयोजन से अपने शिक्षकों को गरिमामय कार्यक्रम में सम्मानित किया। कार्यक्रम में बहुत से पूर्व छात्र एवं छात्राएं उपस्थित नहीं हो सके तो उन्होंने अपने आचार्य को वीडियो (Videos) के माध्यम से अपना भावनात्मक संदेश भेज शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं।
देश के महानगरों में अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे विद्यार्थियों के साथ-साथ विदेशी धरती पर अपना परचम लहरा रहे सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान (Saraswati Vidya Pratishthan) के पूर्व छात्रों ने वीडियो संदेश के माध्यम से अपने शिक्षकों को याद करते हुए अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने शिक्षकों एवं विद्यालय को दिया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षकों ने भी पूर्व छात्रों को वीडियो संदेश के माध्यम से आशीर्वाद प्रदान किया।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी (Saraswati Shishu Vidya Mandir Higher Secondary School Itarsi) के पूर्व छात्रों द्वारा आयोजित इस आचार्य पूर्व सम्मान छात्र मिलन समारोह में वर्तमान में अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षकों के साथ-साथ सेवानिवृत्त एवं पूर्व शिक्षकों का सम्मान भी किया। सभी पूर्व एवं वर्तमान शिक्षक 20 साल पहले पढ़ाए अपने विद्यार्थियों द्वारा सम्मानित होकर और एक दूसरे से मिलकर भाव विभोर हो गये। वीडियो संदेश देखकर शिक्षकों की आंखें नम हो गई। वे अपने विद्यार्थियों की सफलता पर गौरवान्वित होकर फूले नहीं समा रहे थे। इस अवसर सभी आचार्य दीदी ने अपनी यादें ताजा करते हुए संस्मरण सुनाए।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र अवनीन्द्र दुबे ने बड़ौदा से, अशोक लौवंशी ने न्यूयॉर्क से, मेघा दुबे ने नोएडा से, गायनाकोलॉजिस्ट डॉ. आकांक्षा भावसार ने दिल्ली से, सौरभ अग्रवाल ने इंदौर से, योगेश पटेल ने बड़ौदा से, हरिवंश यादव ने चैन्नई से, डॉ अंजुला मेहतो ने ग्वालियर , मयूरा देशमुख ने इंदौर से, डॉ विवेक चौधरी ने भोपाल से अपने शिक्षकों को वीडियो संदेश के माध्यम से याद करते हुए अपनी उपलब्धियों के लिए उनके योगदान का महत्व बताया।
अध्यक्षता वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षिका सुनीता पांडे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरस्वती विद्या मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी उपस्थित थे। समारोह में सुधा वाजपेयी, सुनीता पांडे, रामगोपाल शर्मा, हरीश मालवीय आचार्य, भजन लाल यादव आचार्य, शिवप्रसाद श्रीवास्तव, नरेश साहू, जितेंद्र साहू, रवि यदुवंशी, देवेंद्र सैनी, राकेशलता राजपूत, उमा मिश्रा, ब्रजमोहन सिंह सोलंकी, शैलेश गौर, चंद्रशेखर मिश्रा, विवेक अड़कर, मुकेश शुक्ला, नर्मदा प्रसाद मालवीय, योगेश शुक्ला आचार्य, राजकुमार पटेरिया, सुनील शुक्ला, अनुराग दीवान, मधुलिका तिवारी का सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व छात्र सौरभ दुबे, सौरभ शर्मा, प्रदीप गौर, डॉ अविनाश नामदेव, अजीत चौरे, योगेश पटेल, विवेक पांडे, शरद पटेल, प्रखर मालवीय, आशीष अतुलकर, अभिषेक दुबे उपस्थित सहित अनेकों पूर्व छात्र उपस्थित रहे। संचालन विद्यालय के पूर्व छात्र सौरभ दुबे ने एवं आभार प्रदर्शन सौरभ शर्मा ने किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!