शिक्षकों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों में अटैच न किया जाए

Post by: Rohit Nage

Teachers should not be attached to offices unnecessarily

जर्जर भवनों का डिसमेंटल किया जाए, संभागायुक्त ने दिए निर्देश

नर्मदापुरम। संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग केजी तिवारी ने समय सीमा बैठक के दौरान विभागवार समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संभागायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी विभाग द्वारा शिक्षकों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों में अटैच नहीं किया जाए। शिक्षकों को अपने मूल कार्य पर ही ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित पड़ी शिकायतों का शीघ्र निराकरण किया जाए। साथ ही, समय मान वेतनमान के स्वीकृत प्रकरणों में कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई राशि सम्मिलित की गई है या नहीं, इसकी जांच की जाए। संभागायुक्त ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। संभाग की आंगनबाड़ी केंद्रों की रेटिंग संतोषजनक नहीं होने पर संभागायुक्त ने नाराजी व्यक्त की। उन्होंने सभी केंद्रों को निर्धारित समय पर खोलने के निर्देश दिए और अधिकारियों को केंद्रों का भ्रमण कर समस्याओं का निराकरण करने को कहा। संभागायुक्त ने जर्जर भवनों को तोडऩे के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि नोटिस देकर खाली कराई इमारतों को भी शीघ्र तोड़ा जाए।

error: Content is protected !!