मप्र शालेय साफ्टबाल प्रतियोगिता के लिए टीम ने की जीत की कामना

मप्र शालेय साफ्टबाल प्रतियोगिता के लिए टीम ने की जीत की कामना

इटारसी। मध्यप्रदेश शालेय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता हेतु जाने वाली नर्मदापुरम संभाग की टीम ने आज फ्रेन्ड्स स्कूल ग्राउंड में अपनी खेल सामगी का पूजन कर जीत की कामना की। टीम में 14 वर्ष बालक, बालिका, 17 वर्ष बालक-बालिका, 19 वर्ष बालक-बालिका की टीम सम्मिलित है।
टीम 9 नवंबर से 12 नवंबर तक देवास में आयोजित होने वाली शालेय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में नर्मदापुरम संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी। पूजन के दौरान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी के खेल शिक्षक अश्वनी मालवीय, अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खिलाड़ी निधि तिवारी, आलोक चौधरी, गुरुनानक स्कूल की खेल शिक्षिका श्रीमती सरिता बघेल एवं सभी सीनियर खिलाडिय़ों ने ग्राउंड पर पूजन किया एवं जीत की कामना की।
टीमों के कप्तान
14 वर्ष बालिका-पूर्वी सराठे
17 वर्ष बालिका-तनुजा सलोकी
19 वर्ष बालिका-अन्नपूर्णा चोरे
14 वर्ष बालक-रुद्राक्ष मालवीय
17 वर्ष बालक-चेतन चोरे
19 वर्ष बालक-आयुष जोठे

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!