इटारसी। सिखों के प्रथम गुरु, गुरुनानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है। कल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 8 नवंबर को गुरुनानक जयंती मनायी जाएगी।
गुरुनानक जयंती के पावन अवसर पर सुबह 9:30 बजे गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा में संपूर्ण भोग श्री अखंड पाठ, 9:30 से 10:45 बजे तक गुरुनानक पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा कीर्तन, 10:45 से 11 बजे तक भाई जोगा सिंघ द्वारा कीर्तन, 11 से 11:45 बजे तक भाई अजीत सिंघ और 11:45 से 1:30 बजे तक भाई परमिन्दर सिंघ बाबा बकाले वालों का कीर्तन होगा।
गुरुनानक जयंती के अवसर पर दोपहर 1 बजे से गुरु का लंगर होगा। शाम 6:45 बजे पाठ साहिब श्री रहिरास साहिब, 7:45 से 8:30 बजे तक भाई अजीत सिंघ के कीर्तन, 8:30 से 10:30 बजे तक भाई परमिंदर सिंघ के कीर्तन तथा रात 11 बजे आतिशबाजी होगी।
यहां भी मनेगी गुरुनानक जयंती
गुरुनानक जयंती सिंधी कालोनी स्थित श्री कृपाधाम दरबार में भी मनायी जाएगी। यहां 8 नवंबर को सुबह 10:30 बजे भोग साहिब के बाद लंगर का आयोजन होगा। दरबार के त्रिलोक चंद नागदेव ने श्रद्धालुओं से इस अवसर पर दरबार में उपस्थिति देने और लंगर चखने का आग्रह किया है।