मुख्यमंत्री ने ‘नाटू-नाटू’ गाने और फिल्म ‘द एलीफेंट व्हीस्परर्स’ को आस्कर मिलने पर दी बधाई

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज पूरा देश गर्व से भरा है। आरआरआर फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल सांग श्रेणी में ऑस्कर अवार्ड मिला है। साथ ही कार्तिकी गोंसाल्वेस तथा गुनीत मोंगा की ‘द एलीफेंट व्हीस्परर्स’ भारतीय शार्ट फिल्म को भी ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया है।

पहले गोल्डन ग्लोब और अब ऑस्कर अवार्ड मिलना यह बताता है कि भारतीय संगीत और फिल्मों का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। मुख्यमंत्री ने आरआरआर फिल्म के निर्देशक राजामौली, संगीतकार एमएम कीरावानी, फिल्म के कलाकार रामचरण, जूनियर एनटीआर को इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बधाई दी है। साथ ही ‘द एलीफेंट व्हीस्परर्स’ फिल्म की पूरी टीम को भी बधाई और शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान विधानसभा परिसर में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि केलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में 95 वें अकादमी पुरस्कार समारोह में ‘द एलीफेंट व्हीस्परर्स’ ने सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु श्रेणी का ऑस्कर अवार्ड जीता है। इसमें एक परिवार अनाथ हाथियों को पालता है। फिल्म में मनुष्य और वन्य-जीवों के परस्पर संवेदनशील संबंधों को दिखाया गया है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!