संयुक्त मोर्चा केसला जनपद की कार्यकारिणी का गठन

Post by: Poonam Soni

Narmadanchal.com

इटारसी। जनपद पंचायत संयुक्त मोर्चा ब्लॉक केसला (Janpad Panchayat United Front Block Kesla) की कार्यकारिणी का पिछले दिनों गठन किया गया है। नवगठित कार्यकारिणी में लेखापाल मनोज सोनी, उमेश ठक्कर लिपिक, संयुक्त मोर्चा के संयोजक नियुक्त किये गये हैं।
इसी तरह से पंचायत सचिव मनीष सिंह राजपूत को केसला ब्लाक अध्यक्ष, बालगोविंद विश्वकर्मा बीसी आवास, कन्हैयालाल परते जीआरएस उपाध्यक्ष, राजेन्द्र जोशी, सहायक लेखाधिकारी मनरेगा जप केसला, धर्मेन्द्र गुप्ता, प्रबंधक एनआरएलएम महामंत्री, श्रीमती लता त्यागी पंचायत सचिव, श्रीमती रूचि मेहतो जीआरएस सचिव, पंचायत सचिव, राजू यादव कोषाध्यक्ष, नितिन मालवीय बीसी एसबीएम, रोहित यादव उपयंत्री प्रवक्ता, विनय जोठे डीईओ, सह सचिव, सतीष चौधरी पंचायत सचिव, मुकेश चौधरी पंचायत सचिव, दीपक चौधरी जीआरएस प्रचार सचिव, रामस्वरूप चिमानिया पंचायत सचिव, राजू पठारिया पंचायत सचिव सह प्रवक्ता, जीत चौधरी कम्प्यूटर ऑपरेटर, मीतेन्द्र नागेश कम्प्यूटर ऑपरेटर मीडिया प्रभारी बने हैं।
कार्यकारिणी सदस्यों में सुभाषचंद्र सोनी लिपिक, दीनानाथ डांगे लिपिक, शरद तिवारी लिपिक, हरिकेश मरकाम पंचायत सचिव, राजेन्द्र चौधरी पंचायत सचिव शामिल किये गये हैं। कार्यकारिणी को नरेन्द्र सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष संयुक्त मोर्चा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग होशंगाबाद ने कार्यकारिणी का अनुमोदन किया एवं समस्त सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!