दीनदयाल रसोई में गरीबों को मिल रहा पांच रुपए में भोजन

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। दीनदयाल रसोई एवं खाटू श्याम रसोई आजीविका केंद्र पुलिस थाने के बाजू में विगत वर्षों से खाटू श्याम रसोई निशुल्क भोजन प्रदान करती आ रही है और कोरोना आपदा काल में खाटू श्याम रसोई के माध्यम से घर-घर भोजन पहुंचाया गया था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल में भी नित भोजन उपलब्ध कराया था।

खाटू श्याम रसोई के माध्यम से जिनके घर में कोई मृत्यु शोक होता है, उनके निवास पर 25 व्यक्तियों को भोजन टिफिन दिया जाता है। वहीं मध्यप्रदेश शासन द्वारा नगर पालिका इटारसी के सहयोग से दीनदयाल रसोई दोपहर 10 बजे से 3 बजे तक गरीबों को पांच रुपए में भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है, जिसमें शहर के निर्धन गरीब वर्ग के व्यक्ति इसका लाभ ले रहे हैं।

शहर में 2 सितंबर से दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ, किया गया इसके प्रभारी नितिन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 10 बजे से रसोई प्रारंभ होती है और दोपहर 3 बजे तक चलती है जिसमें अभी तक ज्यादा व्यक्तियों को भोजन का लाभ मिला चुका है। उक्त योजना को अध्यक्ष शालिनी यादव, प्रभारी नितिन वर्मा, विक्रम सिंह भाट, यश ठाकुर, सिद्धार्थ चौधरी, की देख रेख में संचालित कर सेवा प्रदान कर रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!