जिला खो-खो संघ की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना

इटारसी। 41 वी राज्य स्तरीय खो-खो जूनियर प्रतियोगिता नसरुल्लागंज में भाग लेने नर्मदापुरम जिले की टीम आज शाम यहां इटारसी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।
संघ के अध्यक्ष बशारत खान ने बताया कि टीम 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित 41 वी राज्य स्तरीय खो-खो जूनियर प्रतियोगिता नसरुल्लागंज में भाग लगी। सचिव अश्वनी मालवीय ने बताया कि भी 30 सदस्य का दल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होगा, जिसमें 12 बालक 12 बालिका एवं 6 कोच एवं मैनेजर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिले के टेक्निकल चीफ अरविंद शर्मा एवं उपाध्यक्ष जिला संघ द्वारा योग्यता के आधार पर टीम का चयन किया और टीम को भेजा। खो-खो टीम में पिपरिया, सिवनी मालवा, बाबई, बनखेड़ी के खिलाड़ी शामिल हैं।
CATEGORIES Sport News