जनजातीय कार्य विभाग की क्रिकेट प्रतियोगिता में पश्चिम क्षेत्र विजेता, मध्य क्षेत्र उपविजेता रहे

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जनजाति कार्य विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब पश्चिम क्षेत्र (इंदौर संभाग) ने जीता। 3 टीमों के इस टूर्नामेंट को राउंड रोबिन लीग के आधार पर खेला गया।

रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में पश्चिम क्षेत्र में दक्षिण क्षेत्र (जबलपुर संभाग) की टीम को 34 रन से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पश्चिम क्षेत्र निर्धारित 15 ओवर में 131 रन बनाये। टीम की ओर से कप्तान अमजद खान ने 21 बॉल पर 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली तथा रोबर्ट डेनियल ने 32 रनों का योगदान दिया। दक्षिण क्षेत्र की ओर से आशिक खान ने 3, राम यादव ने 2 तथा अनिल मरकाम ने 1 विकेट लिया।

जवाबी पारी में दक्षिण क्षेत्र की टीम निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट पर 97 रन बना पायी। पराजित टीम की और से संदीप उइके ने 28 तथा आशिक खान ने 21 ने रन बनाये। पश्चिम क्षेत्र की और से शिवम कुलमी, मनीष भूरिया तथा इमरान खान ने दो-दो विकेट लिए। दिन के दूसरे मैच में संभागीय उपायुक्त जेपी यादव के के नेतृत्व वाली मध्य क्षेत्र (नर्मदापुरम संभाग) की टीम ने दक्षिण क्षेत्र को 8 विकेट से पराजित कर उपविजेता का खि़ताब अपने नाम किया। पराजित दक्षिण क्षेत्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट पर 103 रन बनाये टीम की ओर से कप्तान उत्तम मरावी ने 39, संदीप उइके ने 26 रन बनाये।

मध्य क्षेत्र की ओर से लवलेश आज़ाद ने 4, गौरव दुबे ने 2, सुनील गौर तथा वीर बहादुर सिंह ने 1-1 विकेट लिया। 104 रन के लक्ष्य को मध्य क्षेत्र की टीम ने 14 वें ओवर मे 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से योगेश कालभोर ने 36 तथा बलराम डोंगरे ने 31, वीर बहादुर सिंह ने 23 रनों का योगदान दिया। पराजित टीम की ओर से सतीश ने 2 विकेट लिए। लवलेश आज़ाद को 16 रन पर 4 विकेट के योगदान पर मैच पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खि़ताब जीता।

स्पर्धा के समापन अवसर पर संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जेपी यादव ने पुरस्कार प्रदान किये। विजेता ट्रॉफी पश्चिम क्षेत्र के कप्तान अमज़द खान तथा उनके साथियों को तथा उपविजेता ट्राफी मध्य क्षेत्र के उपकप्तान योगेश कालभोर और उनके साथियों को प्रदान की। सभी खिलाडिय़ों को मेडल तथा स्पर्धा मे सहयोग करने वाले स्टाफ को प्रशंसा पत्र प्रदान किये। दक्षिण क्षेत्र तथा पश्चिम के कप्तानो तथा खिलाडिय़ों ने स्पर्धा के बेहतरीन आयोजन तथा उत्कृष्ट व्यवस्था की प्रशंसा की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!