- – नगर पालिका अध्यक्ष ने नागरिकों से कहा, हमें नंबर वन आना है और सहयोग करें
- – वार्ड पार्षद ने अधिकारी-कर्मचारियों को धन्यवाद देकर उनके कार्य की सराहना की
- – स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, वार्ड सुपरवाइजर को मिले उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र
इटारसी। नगर पालिका इटारसी (Municipality Itarsi) को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की वार्ड प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश में सातवी रैंक मिली है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 (Swachh Survekshan 2023) अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान (Chief Minister Urban Cleanliness Sankalp Maha Abhiyan) 12 मई से 30 मई 2023 तक संपूर्ण मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आयोजित किया था। स्वच्छ वार्ड रैंकिंग प्रतियोगिता का मध्य प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में किया। उक्त राज्य स्तरीय स्वच्छ वार्ड रैंकिंग प्रतियोगिता में निकायों द्वारा अपने शहर के सर्वश्रेष्ठ वार्ड की प्रविष्ठियां संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन को भेजी गई थी।
राज्य स्तरीय से सभी निकाय द्वारा प्रेषित प्रविष्टियों का परीक्षण किए जाने के उपरांत वार्डों की रैंकिंग की गई जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर शहरी निकायों को पुरस्कृत किया। स्वच्छ भारत रैंकिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इटारसी नगर (Itarsi Nagar) के वार्ड क्रमांक 13 न्यास कालोनी को शामिल किया गया। स्वच्छ भारत रैंकिंग प्रतियोगिता में इटारसी को सातवा स्थान प्राप्त होने पर मंत्रालय ने सेनेटरी इंस्पेक्टर आरके तिवारी (Sanitary Inspector RK Tiwari), वार्ड सुपरवाइजर संजय चावरे (Ward Supervisor Sanjay Chavre) एवं स्वच्छता गतिविधि के लिए मनोज बोहत और सचिन नारायण को उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस गौरव के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम विधायक डा सीतासरन शर्मा के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन का धन्यवाद देते हुए कहा कि इनकी प्रेरणा से हम लगातार अच्छा कर पा रहे हैं। शहर के नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नपाध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि शहर का गौरव आप सभी की ईमानदार मेहनत के कारण प्रदेश में बढ़ा है। इसके साथ ही नपाध्यक्ष श्री चौरे ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले, स्वच्छता सभापति राकेश जाधव, वार्ड नंबर 13 की पार्षद एवं सभापति अमृता मनीष सिंह ठाकुर एवम सभी स्वच्छता से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारियों और सफाई मित्रों को बधाई दी है।
ऐसे हुई प्रतियोगिता
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत वार्ड की सफाई का मूल्यांकन थर्ड पार्टी द्वारा किया जाता है। इसमें वार्ड में नागरिकों द्वारा अपने-अपने घरों में हरे नीले रंग डस्टबिन रखना, कचरे को बाहर न फेंकना, कचरा गाड़ी को सौंपना तथा वार्ड के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाना, आदि गतिविधियों को संचालित किया गया जिसका मूल्यांकन टीम ने किया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शहर को साफ रखने के लिए नागरिकों एवं नगर पालिका द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का मूल्यांकन प्रतिपादित करना है।
हमें नंबर वन पर आना है
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व, शहर की जनता के सहयोग और नगर पालिका के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के प्रयासों से हमने यह उपलब्धि पाई है। सभी के प्रति आभार। यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जिससे हमारा मनोबल और बढ़ा है। जनता ने जो सहयोग दिया उसके लिए जनता का धन्यवाद। अब नंबर वन आने के लिए जनता के और भी अधिक सहयोग की आवश्यकता है।
पंकज चौरे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद
और बेहतर करने का प्रयास करेंगे
हमारे स्वच्छता विभाग की मेहनत और जनता की भागीदारी से यह संभव हो सका है। सफाई कर्मचारियों ने ईमानदारी से प्रयास किया, कहीं कोई कमी होगी तो हम और बेहतर प्रयास करके आगे नंबर वन लाने के लिए काम करेंगे।
श्रीमती हेमेश्वरी पटले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी
अध्यक्ष, सीएमओ सभी का धन्यवाद करते हैं
हमारे वार्ड में बेहतर व्यवस्था और कार्यों के लिए हम नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, उनके नेतृत्व में हुए प्रयासों के कारण यह उपलब्धि मिली है। जनता ने भी सहयोग किया है, हम और बेहतर प्रयास करके वार्ड को नंवर बन बनाने की दिशा में बढ़ेंगे।
श्रीमती अमृता मनीष सिंह ठाकुर, पार्षद एवं सभापति
सब के प्रयासों से मिली यह उपलब्धि
हमारे द्वारा किये गये प्रयासों को वार्ड के नागरिकों का सहयोग मिला, अधिकारियों और कर्मचारियों ने बेहतर काम किया, इसलिए हमें यह उपलब्धि हासिल हुई है। इसी तरह से प्रयासों को बढ़ाकर हम पहले नंबर पर भी आएंगे।
राकेश जाधव, सभापति स्वच्छता समिति