इटारसी। सांसद विवेक कृष्ण तनख़ा (MP Vivek Krishna Tankha) ने गत सप्ताह इटारसी (Itarsi) प्रवास के दौरान समागम समाज सेवियों का कार्यक्रम में अनेकों समाज सेवी संस्थाओं के अनुरोध पर शांतिधाम हेतु शव वाहन स्वीकृत किया था।
घोषणा पर तत्काल अमल करते हुए श्री तनख़ा ने गत दिवस रमेश के साहू एडवोकेट (Ramesh K Sahu Advocate) को दिल्ली (Delhi) में शव वाहन हेतु स्वीकृत 9 लाख रुपए की राशि का अनुशंसा पत्र सौंप दिया है। उक्त कार्य हेतु नगर पालिका परिषद इटारसी (Nagar Palika Parishad Itarsi) को नोडल एजेंसी ( Nodal Agency) बनाया गया है।
श्री साहू ने बताया कि वे सांसद विवेक कृष्ण तनख़ा की ओर से जिला योजना समिति, अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को जल्दी ही कांग्रेस पार्षदों, प्रत्याशियों के साथ जाकर शव वाहन की स्वीकृत राशि का अनुशंसा पत्र सौपेंगे। नगर की समाज सेवी संस्थाओं, कांग्रेस पार्षदों, एवं शांति धाम जन भागीदारी समिति सहित रोटरी क्लब ऑफ इटारसी ने शव वाहन हेतु श्री तनख़ा का आभार व्यक्त किया है।