इटारसी। दो दिन पूर्व भारी बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गये थे। कई जगह जलजमाव हो गया था और नालियों में कचरा भर जाने से स्थिति गंभीर हो गयी थी। विभिन्न वार्डों में पार्षदों ने स्वयं रुचि लेकर अपने यहां सफाई करायी और नालियों में बाधा बन रहे कचरे को निकलवाया और जेसीबी से कई जगह सफाई कराके पानी की निकासी सुनिश्चित करायी।
वार्ड 22 में पार्षद एवं सभापति श्रीमती गीता देवेन्द्र पटेल और कृषि उपज मंडी में विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल ने अपने वार्ड की गलियों में घूमकर स्थिति का जायजा लिया और जहां भी आवश्यकता पड़ी जेसीबी से, सफाई कर्मचारियों से निकास व्यवस्था ठीक कराके जल जमाव की स्थिति से निजात दिलायी।
श्री पटेल ने वार्डवासियों से चर्चा की और नगर पालिका के सफाई अमले को बुलाकर व्यवस्था ठीक करायी। सभापति श्रीमती गीता पटेल ने कहा कि आगामी दिनों में भी वार्ड के लोगों को बारिश में जलजमाव की स्थिति से निकालने हर संभव प्रयास किये जाएंगे।