इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आधा दर्जन से अधिक संभागों और कई जिलों में ओलावृष्टि, वर्षा, गरज-चमक, तेज हवा के आसार बन रहे हैं। इन संभागों में नर्मदापुरम, भोपाल (Bhopal), इंदौर, उज्जैन (Ujjain), ग्वालियर, चंबल, शहडोल (Shahdol) शामिल हैं।
इनके अलावा छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, दमोह, छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें, गरज-चमक के साथ तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे, ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे को देखें तो कई जगह वर्षा दर्ज की गई है।
प्रदेश के इंदौर (Indore), ग्वालियर, (Gwalior) चंबल (Chambal), सागर, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं, भोपाल व नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई है। तापमान पर नजर डालें तो अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।
ग्वालियर व नर्मदापुरम (Narmadapuram) संभागों के जिलों में सामान्य से कम व शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस उमरिया, खजुराहो और दमोह में दर्ज किया गया।