इटारसी। कृषि उपज मंडी में रविवार मिलाकर चार दिन अवकाश रहेगा, अत: किसान अपनी उपज लेकर विक्रय के लिए नहीं आएं। यह निवेदन मंडी प्रबंधन ने किसानों से किया है।
कृषि उपज मंडी में विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल ने बताया कि 25 अप्रैल गुरुवार को मंडी के कर्मचारियों की निर्वाचन कार्य में ड्यूटी होने के कारण एवं 26 अप्रैल शुक्रवार को निर्वाचन अवकाश होने के कारण मंडी में कामकाज नहीं होगा। 27 अप्रैल को माह का चौथा शनिवार होने से बंद होने के कारण नीलामी कार्य बंद रहेगा।
अत: 25 अप्रैल 2024 दिन गुरुवार से 27 अप्रैल 2024 दिन शनिवार तक मंडी प्रांगण में नीलामी कार्य बंद रहेगा और रविवार को अवकाश रहेगा। इस तरह से मंडी में चार दिन कामकाज नहीं होगा। अत: समस्त कृषक अपनी कृषि उपज विक्रय हेतु मंडी प्रांगण में न लाएं एवं 29 अप्रैल 2024 दिन सोमवार से नीलामी प्रक्रिया यथावत चालू रहेगी।