इटारसी। शहरी फीडर (City Feedor) से जुड़े करीब आधा दर्जन क्षेत्रों में रविवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद(Power Off) रहेगा।
मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPEV) के शहर प्रबंधक डेलन पटेल (City Manager Delon Patel) ने बताया कि 11 केवी टाउन फीडर(Town Feedor) पर मेंटेनेंस कार्य होने से तीन घंटे विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। इस दौरान पीपल मोहल्ला, लाइन एरिया, स्टेशन रोड, नेहरुगंज, पत्ती बाजार, गरीबी लाइन, बैल बाजार के आसपास बिजली नहीं रहेगी।