हॉस्टल बिल्डिंग से चोरी का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

Poonam Soni

Dr RB Agrawal

होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस ने यहां हॉस्टल बिल्डिंग(Hostel building) से चोरी का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं। टीआई संतोष सिंह चौहान(TI Santosh Singh Chauhan) ने बताया कि एसपी संतोष कुमार गौर(SP Santosh Kumar Gour), एएसपी अवधेश प्रताप सिंह(ASP Awadhesh Pratap Singh) एवं एसडीओपी शैलजा पटवा(SDOP Shailaja Patwa) के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। इसी के तहत तीसरा आरोपी(Third accused) पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीसरा आोपी गौरव उर्फ ज्ञानेन्द्र उर्फ महाराज पिता शत्रुघ्न थापक 32 वर्ष, निवासी गुरुकुल रोड के पास बीटीआई क्षेत्र का रहने वाला है, जो कोठी बाजार में देखा गया। पुलिस ने पहुंचकर जब आरोपी की तलाश की तो वह छुपते-छुपाते भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी करना कुबूल किया। उसके पास से 19 सीलिंग फेन, पेंट की 20-20 लीटर की दो बाल्टी एवं घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की हैं। उसकी गिरफ्तारी में एसआई हेमंत निशोद, आरक्षक वीरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रीतम, अनूप रघुवंशी, राजेश टेटवार, महेन्द्र चौहान एवं मेहरबान की भूमिका रही।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!